Lalitpur Medical College में बालिका की मौत, परिजनों ने लगाया यह गंभीर आरोप

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बुधवार को मेडिकल कॉलेज में 10 वर्ष की बालिका की मौत हो गई, जिसके बाद बालिका के पिता ने मेडिकल कॉलेज में इलाज के अभाव में उसकी बेटी की मौत होने का आरोप लगाया। मृतका के पिता ने चिकित्सकों पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए तेज बारिश में शव को लेकर घंटाघर मैदान में रखकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी इंचार्ज ने उसे समझाया व जांच कराने का आश्वासन दिया तब पिता मृतक बालिका के शव को बिना पोस्टमॉर्टम कराए घर ले गया।

मृतका के पिता कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला महावीरपुरा निवासी रामकुमार ने बताया कि उसकी दस वर्ष की पुत्री परी की तबीयत खराब होने के चलते बीते मंगलवार को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था ,लेकिन चिकित्सक उसे देखने व इलाज करने के लिए नहीं आए व इलाज के अभाव में उसकी पुत्री की आज मौत हो गई।

यह भी पढ़े - बलिया बेसिक के चार कर्मयोगियों को मिला एडू लीडर्स अवार्ड

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software