बलिया बेसिक के चार कर्मयोगियों को मिला एडू लीडर्स अवार्ड

बलिया : ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सर्वेश मिश्र के नेतृत्व में आयोजित हेमवैल्यूज और आरआर एड्यूलीडर्स यूपी सम्मान समारोह में 300 शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश पीडब्ल्यूडी के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश व अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री अभिनेता मनोज जोशी ने सम्मानित किया। यह सम्मान यूपी के पूर्वी छोर पर स्थित बलिया के भी चार शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए मिला है। 

IMG-20240917-WA0001

यह भी पढ़े - आर्केस्ट्रा में नाचने वाली किन्नर चांदनी लापता, कुएं में मिली लाश

गौरतलब हो कि एडूलीडर्स यूपी की ओर से हेमा फाउंडेशन तथा आरआर ग्लोबल मुंबई के सहयोग से आयोजित इस सम्मान समारोह के लिए देश भर में मूल्यपरक शिक्षा को बढ़ावा देने वाले 300 शिक्षकों का चयन किया गया था। इसमें बेलहरी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पुरास के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह, शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर के सहायक अध्यापक अनिल कुमार सिंह व कम्पोजिट विद्यालय पटखौली के सहायक अध्यापक अजीत कुमार गुप्ता को एडूलीडर्स कर्मयोगी तथा शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय चंदुकी के प्रधानाध्यापक विराट कुंवर को एडूलीडर्स यूपी सम्मान के लिए चयनित किया गया था।

Anil

ग्रेटर नोएडा में आयोजित समारोह में उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करते हुए राज्य मंत्री ने विश्वास दिलाया कि अगर इसी तरीके से शिक्षक मेहनत से सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण कर अपने विद्यालय और समाज को आगे बढ़ते रहे तो इनका नवाचार बेसिक शिक्षा में शामिल हो सकता है, ताकि उसका प्रकाशपुंज हर जगह पहुंचे। उन्होंने वैल्यू एजुकेशन यानी संस्कार युक्त शिक्षा देने पर विशेष जोर दिया। कहा कि शिक्षक गरिमा का पद है। इस गरिमा को बरकरार रखने के लिए हमें और मेहनत के साथ अपने विद्यालय में सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण करना चाहिए। शिक्षकों को मिले सम्मान से बलिया में चहुंओर खुशी की लहर है। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software