संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या की आशंका

कासगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र में एक 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

गांव फतेहपुर माफी निवासी अजय कुमार के घर में सोमवार की देर शाम उस समय चीख पुकार मच गई, जब 25 वर्षीय पत्नी शालिनी ने घर के अंदर साड़ी का फंदा बनाकर  लटक गई। फंदे से उतार कर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मृतका के मायके पक्ष के लोगों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। 

यह भी पढ़े - मोहिनी हत्याकांड: मर्डर मिस्ट्री में कई अनसुलझे सवाल, कल चार्जशीट पर रहेंगी सबकी निगाहें

शालिनी का शव देखकर कोहराम मच गया। घटना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण और मायके पक्ष के लोगों से जानकारी हासिल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों का आरोप है कि शालिनी को ससुरालीजनों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। उसने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या की गई है। हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप दिया गया है। 

इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया की मामला प्रथम दृष्टया आत्म हत्या करने का प्रतीक हो रहा है। मायके पक्ष की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मायके पक्ष की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए गए है- आंचल सिंह चौहान, सीओ सदर।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software