UP: प्रेमी को पाने की चाहत में बन गई अपराधी, आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने पति को चाकू से गोदा, गिरफ्तारी के पीछे की यह कहानी

कानपुर में पति का कत्ल करने वाली पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार।

कानपुर में पति का कत्ल करने के बाद पत्नी और प्रेमी ने शव को नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने घटना का खुलासा कर दोनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। लेकिन शव अभी तक बरामद नहीं हो सका।

कानपुर: कानपुर के गुजैनी थानाक्षेत्र में आशनाई में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने प्रेमिका और प्रेमी को गिरफ्तार किया। डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पत्नी ने सुमन यादव ने अपने प्रेमी राजेश कुमार के साथ बीते 22 सितंबर को पति संजय यादव के साथ मिलकर चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद शव को गुजैनी नहर में फेंक दिया था। दोनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया। हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून से सने कपड़े, मृतक की साइकिल व मोबाइल बरामद हुआ।

गुमराह करने को पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

यह भी पढ़े - बेसिक शिक्षा अधिकारी की जांच में दोषी मिला शिक्षक, निलम्बित

संजय यादव उर्फ अग्रेतरपाल की हत्या करने वाली उसकी पत्नी सुमन ने पुलिस को गुमराह करने के लिए रावतपुर थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। ताकि किसी को भी उस पर कोई शक न हो।

यह है पूरा मामला

मूलरूप से फरुर्खाबाद के नगला बहादुर गांव निवासी तुलाराम ने बताया कि उसके बेटे संजय उर्फ अग्रेतरपाल की शादी वर्ष 2004 में छिबरामऊ के बहादुरपुर गांव निवासी सुमन से हुई थी। संजय व सुमन के दो बच्चे बेटी तनु (13)व बेटा देवेश (16) है। संजय चार वर्ष पूर्व पत्नी सुमन व बेटी तनु को लेकर कानपुर आया था, जहां रावतपुर में किराए का मकान लेकर वह रहता था।

संजय गुड़गांव में प्राइवेट नौकरी करता था, जबकि सुमन दादा नगर स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करती थी। इस दौरान सुमन की मुलाकात गुजैनी मायापुरम निवासी राम उर्फ राजेश से हुई। इस दौरान दोनों के बीच में प्रेम संबंध हो गए। दो माह पूर्व संजय गुड़गांव से नौकरी छोड़कर शहर आ गया। संजय के लौटने के बाद दोनो का मिलना-जुलना मुश्किल हो गया। इसके बाद सुमन व राजेश ने मिलकर संजय की हत्या की साजिश रच डाली। 26 सितंबर को राजेश संजय को शराब पिलाने के बहाने अपने घर ले गया और संजय के नशे में होने के बाद उसके गले में चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software