बेसिक शिक्षा अधिकारी की जांच में दोषी मिला शिक्षक, निलम्बित

हैदरगढ़/ बाराबंकी: अपने उत्तरदायित्व का सही ढंग से निर्वहन न करने वाले प्राथमिक विद्यालय जार मऊ के सहायक अध्यापक अमन द्विवेदी को उनके ऊपर लगे आरोपों की पुष्टि होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

आठ अगस्त को विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा सहायक अध्यापक अमन द्विवेदी के कार्यशैली की शिकायत की गई थी। इसी शिकायत के आधार पर गत 28 अगस्त को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौड़ द्वारा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक द्वारा सही ढंग से शिक्षण कार्य नहीं किए जाने और विद्यालय के शिक्षण संचालन में सहयोग न किए जाने समेत भारी कमियां पाई गईं। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी की गई।

यह भी पढ़े - वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की मची होड़, ट्रेन के आगे गिरीं BJP विधायक

जिसको लेकर बीती दो सितंबर को कार्यालय पहुंचे सहायक अध्यापक द्वारा अपना पक्ष प्रस्तुत करने से इनकार कर दिया गया। जिसके बाद विभागीय आदेशों की अवहेलना के क्रम में बीएसए संतोष देव पांडेय ने सहायक अध्यापक अमन द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया। निलंबित शिक्षक कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ में निलंबन अवधि तक संबंद्ध रहेंगे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software