Kanpur: महिला ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर। थाना रावतपुर क्षेत्र में आज सुबह 40 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी छोटे बेटे ने देखा तो रोते चिल्लाते हुए मोहल्ले वालों को बताया इसके बाद पति और बड़ा बेटा मौके पर पहुंचा और शव को फांसी के फंदे से उतार कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मायके पक्ष के लोगों ने पति पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है। 

थाना रावतपुर के शिवनगर निवासी मृतका नफीसा के बेटे सल्लू ने बताया कि सुबह वह 8 बजे फजलगंज स्थित लेदर फैक्ट्री में काम करने गया था। पिता नफीस सुबह 7:30 बजे ई रिक्शा चलाने गए थे घर पर 11 वर्षीय भाई फरदीन और मां ही थे। उसे 9:00 बजे करीब पड़ोसी के फोन से छोटे भाई ने बताया कि मां ने फांसी लगा ली है। वह जब घर पहुंचा तो पिता भी आ चुके थे। 

यह भी पढ़े - पति की हत्या में पत्नी और प्रेमी को आजीवन कारावास

जान बचाने की नियत से पिता नफीस ने मां को फांसी के फंदे से उतार लिया लेकिन मां की पहले ही मौत हो चुकी थी। मां की हमेशा तबियत खराब रहती थी दो माह से नींद नहीं आ रही थी जिस कारण उनकी आंखों की पलकें काली पड़ गई थीं। सांस रुक जाती थी। उनका इलाज चल रहा था। 6 माह पूर्व 13 वर्षीय बहन की दिमागी बुखार के कारण मौत हो चुकी है।

वहीं कर्नलगंज गम्मुखा का हाता निवासी मृतिका नफीसा के भाई चांद बाबूने बताया कि आज सुबह साढ़े नौ बजे उन्हें फोन से सूचना मिली कि उनकी बहन की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि बहन ने फांसी लगा ली है। लेकिन पति नफीस ने पुलिस के आने से पहले ही फंदे से शव को उतार लिया। नफीस उनकी बहन के साथ अक्सर मारपीट करता था। कुछ महीने पहले उनकी भांजी की भी इसी तरह मौत हो गई थी। भांजी के साथ भी नफीस मारपीट करता था।

वहीं रावतपुर प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मायके पक्ष ने पति पर आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल पाएगा जिसके बाद आरोपों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software