अचानक ब्रेक लेने पर रोडवेज समेत तीन वाहनों की टक्कर

UP News : उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के गोण्डा बलरामपुर रोड पर मंगलवार की सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला। सड़क पर आए कुत्ते को बचाने में ली गई अचानक ब्रेक से रोडवेज समेत तीन वाहनों की पीछे से जोरदार टक्कर हो गई। घटना से रोडवेज में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वहीं, पिकअप पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

कोतवाली इटियाथोक क्षेत्र के बकठोरवा गांव में मंगलवार की सुबह गोण्डा बलरामपुर रोड पर बलरामपुर की ओर जा रहे तीन वाहनों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। बताया जाता है कि सबसे आगे चल रही कार ने कुत्ते को बचाने के चक्कर में अचानक ब्रेक ले ली, तभी उसी के पीछे तेज रफ्तार पिकअप व रोडवेज भी आपस में टकरा गई।

यह भी पढ़े - सेवानिवृत्त दरोगा ठगी का हुआ शिकार, शिक्षक और शिक्षामित्र ने लगाया लाखों का चूना

तीनों गाड़ियों के एक के पीछे एक टकराने से क्षेत्र में कोहराम मच गया। वहीं रोडवेज में बैठी सवारियों में चीख पुकार मचने लगी। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक पिकअप में सवार बलरामपुर जिले के सकूरिया थाना क्षेत्र पन्हरिया गांव के संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software