सेवानिवृत्त दरोगा ठगी का हुआ शिकार, शिक्षक और शिक्षामित्र ने लगाया लाखों का चूना

बरेली: सेवानिवृत्त दरोगा से शिक्षक और शिक्षामित्र ने बेटे की सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 10 लाख रुपये ठग लिए। नौकरी न लगने पर पैसे मांगे तो मना कर दिया। 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। थाना सुभाषनगर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सुभाषनगर के अनुपम नगर निवासी सेवानिवृत्त दरोगा छेदालाल ने बताया कि नौकरी के दौरान उनकी जान पहचान रामपुर के कलैइया निवासी शिक्षामित्र सत्यवीर से हुई थी। सत्यवीर का उनके घर पर भी आना जाना हो गया। एक दिन सत्यवीर ने उनकी पहचान मुरादाबाद के मझोला निवासी सत्यपाल और तिगरी निवासी गेंदनलाल से कराई। उसने कहा कि गेंदनलाल की सत्ता में बैठे लोगों से अच्छी जान पहचान है। वह किसी की भी नौकरी लगवा सकता है। कुछ दिनों बाद सत्यवीर और सत्यपाल उनके पास आए और जरूरत बताते हुए 4.50 लाख रुपये ले लिए। 

यह भी पढ़े - बलिया महोत्सव का शानदार आगाज : बंगाल 1947 का प्रदर्शन, फिल्म के सभी कलाकार सम्मानित

आरोपियों ने बताया कि गेंदनलाल उनके बेटे की नौकरी लगवा देगा। इसके बाद आरोपियों ने फिर से 6.50 लाख रुपये ले लिए। बेटे की नौकरी के लालच में उन्होंने आरोपियों को रुपये दे दिए। बाद में पता चला कि गेंदनलाल, सत्यपाल और सत्यवीर की कहीं जान पहचान नहीं है। तीनों इसी तरह ठगी करते हैं। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने 98 हजार रुपये वापस किए और बाद में बाकी पैसे देने से इन्कार कर दिया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software