फतेहपुर में महिला साइबर ठग से मिलने आया सरगना साथी सहित गिरफ्तार: भागने के दौरान कई लोगों को स्कॉर्पियो से टक्कर मारकर किया घायल

फतेहपुर: महिला साइबर अपराधी से जेल में मिलने आए साथी सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व एक साइबर अपराधी गरिमा सिंह को पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा था। मंगलवार को उसका साथी सरगना साइबर अपराधी अमित शर्मा, गरिमा सिंह से जिला जेल फतेहपुर मिलने आया था। पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो घेराबंदी शुरू कर दी। 

जिसके बाद साइबर क्राइम टीम ने कल्यानपुर एवं औंग थाना पुलिस की मदद से आरोपी व उसके साथी हरीश को हाइवे से दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। स्कार्पियों सवार अमित शर्मा ने पुलिस से बचकर भागते समय बैरियर तोड़ते हुए बाइक सवार समेत तीन लोगों को टक्कर मारते हुए घायल कर दिया। 

यह भी पढ़े - हापुड़ : एक दिन की थानेदार बनी छात्रा, बिना हेलमेट बाइक सवारों को किया जागरूक

बता दें कि कुछ दिन पूर्व साइबर टीम गरिमा सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस बाबत साइबर क्राइम इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि अपराधी को औंग थाने की पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software