हापुड़ : एक दिन की थानेदार बनी छात्रा, बिना हेलमेट बाइक सवारों को किया जागरूक

हापुड़। नवरात्रि के पावन दिनों में सीएम योगी के आदेश पर प्रदेश भर के थानों में स्कूली छात्राओं को एक दिन का थानेदार बनाने की अनूठी पहल शुरू की गई है।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र शर्मा की उपस्थिति मे बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता द्वारा एक बालिका को एक दिवस का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया। इसी कड़ी में जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में कक्षा 6 सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल की छात्रा भावना को एक दिन के लिए थानेदार बनाया गया। छात्रा भावना ने थाने का निरीक्षण करते हुए न केवल जनता की फरियाद सुनी, बल्कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की।

यह भी पढ़े - Auraiya: बच्ची के साथ दुष्कर्म के दोषी को मिली उम्रकैद की सजा

सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि छात्रा भावना ने सबसे पहले थाने में प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय में बैठकर फरियादियों की समस्याओं को सुना और तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद वह पैदल शहर में निकलीं और सड़क पर यातायात की स्थिति का जायजा लिया।

बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्कूल की कुछ बालिकाये थाने पर पुलिस की कार्यशैली को जानने के लिए थाना पर आयी। नव नियुक्त बालिका भावना थाना प्रभारी द्वारा थाने पर जनसुनवाई के दौरान पीडितो की शिकायतो को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।

थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस दौरान नरसेना बुलंदशहर निवासी एक पीडित व्यक्ति पिंटू की तहरीर पर एक मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया। जिसके बाद छात्रा द्वारा क्षेत्र मे थाने की सरकारी गाड़ी से बैकं चैकिंग व क्षेत्र का भ्रमण किया गया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software