Etawah News: डबल डेकर बस पलटी… 14 यात्री घायल, चालक को आई झपकी, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा

इटावा में डबल डेकर बस पलटने से 14 घायल।

इटावा में चालक को झपकी आने से डबल डेकर बस पलटने से 14 यात्री घायल हो गए। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा हुआ।

इटावा, बलिया तक। दिल्ली से लखनऊ जाते समय डिवाइडर से टकराकर डबल डेकर बस पलट गई। बस में सवार 14 सवारियां घायल हो गई। सभी घायलों को पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया है। 

ऊसराहार थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से लखनऊ जा रही डबल डेकर बस के चालक को झपकी आने लगी। रविवार सुबह करीब 6 बजे किलोमीटर संख्या 124 खरगुआ के पास डिवाइडर से टकराकर बस पलटते ही बस में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही कुदरैल एक्सप्रेसवे चौकी पुलिस व यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़े - बहराइच: काली पट्टी बांधकर आंगनबाड़ी कर्मियों ने किया काम, जानें मामला

बस में सवार लोगों को बाहर निकाला और यूपीडा की एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को पीजीआई सैंफई भिजवाया गया। बस में करीब 65 लोग मौजूद थे, चालक शंकर सिंह निवासी मुरैना जिला खड़िया मध्यप्रदेश को झपकी आने के कारण दुर्घटना हुई। बस में सवार इमरान खान, अशफा वेगम पत्नी इमरान खान, सुमन खान पुत्र इमरान खान निवासी लालकुआं, शिखा पुत्री रतनलाल, रतनलाल पुत्र राधेश्याम निवासी सिध्दार्थनगर, सैगी पुत्र नूरुल हसन निवासी बाराबंकी, प्रिंस पुत्र हरनाथ पाल, अमरेश पाल निवासी बलिया समेत 14 घायलों को पीजीआई सैंफई भर्ती कराया गया।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ भरथना घटना स्थल पर पहुंचे। बाकी सवारियों को दूसरे वाहनों के माध्यम से उनके गंतव्य के लिए भेजा गया। साथ ही बस को हटवाकर चौपला यार्ड खड़ा करवाया गया। थानाध्यक्ष ऊसराहार विवेक कुमार सिंह ने बताया कि बस चालक को झपकी आने से बस डिवाइडर से टकराकर  पलट गई जिससे 14 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें सैंफई भिजवाया गया और बस को हटवाकर चौपला भिजवाया गया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software