बहराइच: काली पट्टी बांधकर आंगनबाड़ी कर्मियों ने किया काम, जानें मामला

कैसरगंज/बहराइच। अखिल भारतीय कर्मचारी महासभा के बैनर तले एसआर मैरिज लॉन में ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। कैसरगंज में आंगनबाड़ी और सहायिका संघ के प्रदेश संरक्षक ओपी सिंह के नेतृत्व में ईसीसीई (प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा) की नई नियुक्त प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की गई।

यह बैठक संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में प्रत्येक जिले में आयोजित की जा रही है, ताकि इस पत्र को रद्द करवाया जा सके। बैठक में निर्णय लिया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाएं 5 सितंबर से 10 सितंबर तक काली पट्टी बांधकर अपने केंद्रों का संचालन कर रही हैं। 

यह भी पढ़े - भरभरा कर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, अब तक 10 लोगों की मौत, 5 गंभीर

यदि सरकार इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है और पत्र को निरस्त नहीं करती तो एक बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष नीतू, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष वैजयंती माला, संतोष सिंह नय्यरा, सरोज सिंह, उम्मे हामी, रेखा सिंह, मंजू, पुष्पा, चिंता, रामवती, कृष्णा सहित सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और सहायिकाएं उपस्थित रही।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software