नहाते समय तालाब में डूबे आठ बच्चे, पांच की मौत गदागंज थाना क्षेत्र के मंगता डेरा मजरे बांसी रिहायक में हुआ हादसा

रायबरेली: शनिवार की दोपहर करीब 11 बजे गदागंज थाना क्षेत्र के मंगता डेरा मजरे बांसी रिहायक में तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई है। यह हादसा तालाब में नहाते समय गहरे पानी में जाने से हुआ है।

रायबरेली: शनिवार की दोपहर करीब 11 बजे गदागंज थाना क्षेत्र के मंगता डेरा मजरे बांसी रिहायक में तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई है। यह हादसा तालाब में नहाते समय गहरे पानी में जाने से हुआ है। इनके साथ डूबे तीन बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। घटना के बाद गांव में चीख पुकार मची हुई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी है।

गांव के रहने वाली बालिका रीतू उम्र 8 वर्ष, सोनम उम्र 10 वर्ष, वैशाली उम्र 12 वर्ष, रूपाली उम्र 9 वर्ष व अमित उम्र 8 वर्ष तथा संदिका पुत्री मान सिंह , खुशी पुत्री मोनू विशेष पुत्र दिनेश शनिवार को करीब 11 बजे गांव के पास स्थित एक नाले में जो मिट्टी काटने से छोटे तालाब का रूप ले चुका था उसमे में एक साथ नहाने गए हुए थे। नहाते समय सभी बच्चे तालाब के अंदर गहरे पानी में चले गए। जिसके कारण बच्चे डूबने लगे। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर बच्ची सोनिका जो अपने बकरे को चराने गई थी। उसने रस्सी डाल कर तीनों को निकाला और बाकी बच्चो के पानी डूबने की सूचना गांव वालो को दी। लोगों ने कूदकर बाकी बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तब तक रितु, सोनम , बैशाली , रूपाली और अमित की मौत हो चुकी थी। जबकि संदिका ,खुशी और विशेष की सांसे चल रही थी। तीनों को दीनशाह गौरा सी एच सी की टीम जो अधीक्षक ज्ञान सिंह सिसौदिया के साथ गई थी। सभी का परीक्षण किया जब इन को राहत मिल गई तो वह टीम बाहर गई।गांव में एक साथ पांच अलग-अलग परिवारों के बच्चों की मौत के बाद कोहराम मच गया।

यह भी पढ़े - बहराइच: काली पट्टी बांधकर आंगनबाड़ी कर्मियों ने किया काम, जानें मामला

अचानक हुई इस घटना से सिसक उठा पूरा गांव

आसपास के गांव के लोगों ने भी जिसने भी घटना को सुना वह मौके पर पहुंच गया। सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। अधिकारियों ने मृतक बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी है। पुलिस ने सभी पांचों मृत बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बच्चे तालाब में नहाने गए थे, जिससे इनकी मौत हो गई सभी का पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software