बरेली: भवनों के टैक्स में नहीं चलेगी मनमानी, रिवाइज बिल पहुंचेगा...बढ़ेगी निगम की आय

बरेली: भवनों के टैक्स में अब मनमानी नहीं चलेगी, क्योंकि एक जून से हाउस टैक्स का बिल रिवाइज कर भवनस्वामियों के पास भेजा जाएगा। करीब दो माह से चल रहे जीआईएस सर्वे के आंकड़े का मिलान नगर निगम के टैक्स विभाग ने कर लिया है। नए सॉफ्टवेयर से बिल जारी होने पर भवनस्वामियों को यह सुविधा होगी कि वे अधिक बिल आने पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।

अक्सर यह शिकायत नगर निगम के अधिकारियों के पास पहुंचती थी कि हाउस टैक्स में मनमानी की जा रही है। अगर किसी का जुगाड़ है तो उसका कम बिल कर दिया जा रहा है। नई व्यवस्था में जीआईएस सर्वे में पूरा डाटा तैयार कर लिया गया है कि निगम के क्षेत्र में कितने भवन आवासीय, व्यावसायिक हैं और कितने क्षेत्रफल में हैं।

यह भी पढ़े - शिक्षक दिवस समारोह में शिक्षकों का हुआ सम्मान 

इसका मिलान कर भवनस्वामियों के नाम, नंबर के साथ बिल तैयार करने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा बिल में दो कॉलम होंगे। पहले कॉलम में 2023-24 तक का पूर्ण विवरण के साथ गृहकर, जलकर, सीवर टैक्स, दूसरे कॉलम में सर्वे के बाद आए बकाया धनराशि का विवरण होगा।

बढ़ेगी निगम की आय
नगर निगम के कर बिलों को लेकर आगरा की एक एजेंसी से करार समाप्त हो गया है। 2028 तक अब नए प्रॉपर्टी टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर से बिल तैयार किया जाएगा। अभी तक 1.45 लाख करदाता थे, लेकिन अब यह संख्या 2.22 लाख तक पहुंच गई है। इतनी तादाद में करदाताओं की संख्या बढ़ने से निगम की आय भी बढ़ेगी।

एक जून से नए बिल भवनस्वामियों तक पहुंचने शुरू हो जाएंगे। अब जितना बड़ा भवन होगा, उसी हिसाब से कर देना होगा। अगर किसी की शिकायत होगी तो वह दर्ज की जाएगी। जिसका निस्तारण किया जाएगा। ऑनलाइन बिल जमा करने की प्रक्रिया शुरू होने से लोगों को फायदा होगा- प्रदीप कुमार मिश्र, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software