शिक्षक दिवस समारोह में शिक्षकों का हुआ सम्मान 

लखनऊ।  राजरानी माता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, बेहजम, खीरी में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के अद्वितीय योगदान को मान्यता देना और समाज के निर्माण में उनकी भूमिका का सम्मान करना था।
 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  रामशंकर राज, जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, को विद्यालय के व्यवस्थापक  उमेश कुमार गुप्ता द्वारा अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर  उमेश गुप्ता ने कहा, "शिक्षक दिवस शिक्षकों के प्रति आदर और कृतज्ञता व्यक्त करने का एक विशेष अवसर है। शिक्षकों का योगदान अमूल्य है और उनके बिना समाज का सही निर्माण संभव नहीं।"
 
मुख्य अतिथि  रामशंकर राज ने शिक्षक दिवस के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा, "शिक्षक हमारे जीवन में वह मार्गदर्शक हैं जो हमें ज्ञान, संस्कार, और नैतिकता की ओर अग्रसर करते हैं। उनकी भूमिका केवल शिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि वे हमारे जीवन के हर पहलू को संवारने में अहम योगदान देते हैं। शिक्षक दिवस उनके इस योगदान को सम्मानित करने का दिन है।"
675ac54a-f924-42ad-a1f2-b4daf92552da.jpg
 
इस अवसर पर विद्यालय के सह व्यवस्थापक  अभिनव दीप भी उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और उन्हें समाज का वास्तविक नायक बताया। उन्होंने कहा, "शिक्षक हमारे समाज के वे स्तंभ हैं जिनके ऊपर हमारे भविष्य की नींव टिकी होती है। उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।" कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सभी शिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमें उन्हें स्मृति चिन्ह और पुरस्कार प्रदान किए गए। समारोह के दौरान विद्यालय के शिक्षक , छात्र-छात्राएं, अभिभावक, और स्थानीय समुदाय के सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  विद्यार्थियों ने अपनी कक्षा को भी सजाया । कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य  आलोक कुमार सैनी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, शिक्षकों, और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Unnao News: शहर के बदहाल पार्क खोल रहे पालिका की कार्यशैली की पोल, देखरेख न होने से घूम रहे आवारा मवेशी Unnao News: शहर के बदहाल पार्क खोल रहे पालिका की कार्यशैली की पोल, देखरेख न होने से घूम रहे आवारा मवेशी
उन्नाव। सेहत अच्छी बनी रहे और शरीर फिट रहे इसके लिए नियमित व्यायाम व पार्क में घूमने की सलाह दी...
Route Diversion In Kanpur: बुढ़वा मंगल कल...आज शाम चार बजे से बदल जाएगा रूट, यहां से हाेकर न गुजरें
Kanpur News: आईडीएच में 12 बेड का स्वाइन फ्लू वार्ड बना...ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक की व्यवस्था
Kanpur: 200-15,000 तक की होगी मैच की टिकट...पांचों दिन का टिकट एक साथ लेने पर इतना मिलेगा डिस्काउंट, 27 सितंबर से शुरू होगा टेस्ट मैच
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- 100 दिनों में देश की प्रगति के हर क्षेत्र, कारक पर ध्यान देने की कोशिश की
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software