बलिया में पाइप से दबकर युवक की मौत, मचा कोहराम

On

बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के हल्दीरामपुर (तारनपुर) में पम्प कैनाल के लिए सोमवार की रात ट्रैक्टर-ट्राली से सिंचाई विभाग का पाइप उतारते समय उसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि उभांव थाना क्षेत्र के हल्दीरामपुर (रामपुर) निवासी दुर्गेश गोंड अन्य मजदूरों के साथ रात में गाड़ी से पाइप को उतार रहा था। इस दौरान किसी प्रकार पाइप उसके ऊपर गिर गया, जिसके नीचे दबकर दुर्गेश की मौत हो गई। दुर्गेश की मौत होते ही वहां खलबली मच गई। सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते पहुंच गये।

यह भी पढ़े - मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों की दर्दनाक मौत

इस मामले में मृतक के चाचा मैनेजर गोंड़ ने उभांव पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सिंचाई विभाग के कर्मचारी राजकुमार गोंड के बुलाने पर मजदूर के रुप में दुर्गेश गया था। उतारते समय पाइप के नीचे दबकर उसकी मौत हो गयी। मैनेजर ने आरोप लगाया है कि राजकुमार की लापरवाही से मेरे भतीजा की जान गई है। इस सम्बंध में  उभांव थानाध्यक्ष का कहना है कि तहरीर के आधार पर बीएनएस 106 (1) यानि लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की तहकीकात की जा रही है।

Ballia Tak on WhatsApp
Tags

Comments

Post A Comment