बलिया : CCTV कैद हुई थी यह हरकत, तीन महिलाएं गिरफ्तार

बांसडीह, बलिया : कस्बे के बड़ी बाजार में एक ज्वेलर्स की दुकान पर सोमवार की सायं चार महिलाओं ने दुकानदार से सोने के आभूषण देखने के बहाने नकली आभूषण से बदलने के आरोप में दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी व ठगी के आरोप में महिलाओं पर कारवाई की हैं। 

बड़ी बाजार में  रमेश सोनी के ज्वेलरी की दुकान पर चार महिलाएं आयी और सोने के आभूषण दिखाने के लिए कहा।  रमेश ने कान की सोना की बाली एक ट्रे में रखकर महिला को दे दिया। देखने के दौरान ही एक महिला ने चालाकी से ट्रे  से एक सोने की बाली अपने नकली बाली से बदलकर असली आभूषण को अपने कपड़ों में छुपा लिया। रमेश को अपने सोना के आभूषण का वजन कम लगने पर शक हो गया। उसने अपने सोने की बाली का वजन किया तो कम निकला। रमेश ने पूछा तो महिलाएं तरह की बाते बनाने लगी।  

यह भी पढ़े - बलिया : विकास कार्यों की जांच को गांव में धमकी टीम

 

 

रमेश ने तत्काल सीसीटीवी की जांच किया जिसमें सारी सच्चाई सामने आ गई। सीसीटीवी में एक महिला द सोने के बाली को अपने नकली सोने के आभूषण से बदल कर रखती दिख गयी। उन्होंने   पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों महिलाओं को हिरासत में लेते हुए कोतवाली लायी जहां महिलाओं से कई जोड़ी नकली पीली धातु के आभूषण बरामद हुआ।

अनुमान लगाया जा रहा है कि इन महिलाओं का संगठित गिरोह है, जो स्वर्ण व्यवसाईयो के यहां जाकर असली सोने के आभूषणों से अपने नकली आभूषण से बदल कर धोखाधड़ी करती है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि सहतवार थाने के कुसौराखुर्द गांव की माया देवी, रेनू देवी और कंचन देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एक महिला को मामले में संलिप्तता न पाये जाने पर जांच के बाद छोड़ दिया गया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software