- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : CCTV कैद हुई थी यह हरकत, तीन महिलाएं गिरफ्तार
बलिया : CCTV कैद हुई थी यह हरकत, तीन महिलाएं गिरफ्तार
बांसडीह, बलिया : कस्बे के बड़ी बाजार में एक ज्वेलर्स की दुकान पर सोमवार की सायं चार महिलाओं ने दुकानदार से सोने के आभूषण देखने के बहाने नकली आभूषण से बदलने के आरोप में दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी व ठगी के आरोप में महिलाओं पर कारवाई की हैं।
रमेश ने तत्काल सीसीटीवी की जांच किया जिसमें सारी सच्चाई सामने आ गई। सीसीटीवी में एक महिला द सोने के बाली को अपने नकली सोने के आभूषण से बदल कर रखती दिख गयी। उन्होंने पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों महिलाओं को हिरासत में लेते हुए कोतवाली लायी जहां महिलाओं से कई जोड़ी नकली पीली धातु के आभूषण बरामद हुआ।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इन महिलाओं का संगठित गिरोह है, जो स्वर्ण व्यवसाईयो के यहां जाकर असली सोने के आभूषणों से अपने नकली आभूषण से बदल कर धोखाधड़ी करती है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि सहतवार थाने के कुसौराखुर्द गांव की माया देवी, रेनू देवी और कंचन देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एक महिला को मामले में संलिप्तता न पाये जाने पर जांच के बाद छोड़ दिया गया।