बलिया : शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत

Ballia News : नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहीं बाजार में सड़क पार करते वक्त ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर, महिला की मौत से भाई और बेटे का रोते-रोते बुरा हाल था। 

चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर निवासी सुनीता देवी (40) पत्नी वकील प्रसाद अपने भाई अमरजीत राम के साथ 10 वर्षीय बेटे आकाश को लेकर बाइक से चौरा गांव स्थित अपने रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी। शाम छह बजे के करीब नरही बाजार में सुनीता मिठाई खरीदने के लिए सड़क पार कर रही थी। इसी बीच, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। इससे सुनीता की मौत हो गई। 

यह भी पढ़े - बलिया निवासी बीना चौकी इंचार्ज संजय सिंह की मौत, चहुंओर शोक की लहर

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software