बलिया निवासी बीना चौकी इंचार्ज संजय सिंह की मौत, चहुंओर शोक की लहर

UP News : सोनभद्र जिले के बीना चौकी इंचार्ज संजय सिंह (50) की मौत मंगलवार की सुबह अचानक हो गई। इसकी सूचना मिलते ही विभागीय गलियारे में खलबली मच गई। कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौत की वजह हृदयाघात माना जा रहा है।

एनसीएल बीना की कालोनी परिसर स्थित बी टाइप आवास में चौकी इंचार्ज संजय सिंह रहते थे। आवास में साथ रहने वाले सत्येंद्र सिंह ने सुबह बिस्तर पर उनको बेचैन देखा तो चौकी के पुलिस कर्मियों को सूचना दी। इसके बाद संजय सिंह को आवासीय परिसर में स्थित अटल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़े - Ballia News : इस ग्राम पंचायत के प्रधान के खाता संचालन पर रोक

घटना की सूचना पर बीना महाप्रबंधक इंद्रजीत सिंह, शक्तिनगर प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह, रेणुसागर चौकी इंचार्ज राजेश सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मियों के साथ पंहुचकर दुख व्यक्त किया। शक्तिनगर के प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि संजय सिंह मूल रूप से बलिया के दोकटी (वाजिदपुर) के रहने वाले थे। परिवार के लोग वाराणसी में रहते हैं। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software