- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में सरयू नदी की चाल खतरनाक, गंगा भी तरेर रही आंख
बलिया में सरयू नदी की चाल खतरनाक, गंगा भी तरेर रही आंख
बैरिया, बलिया : सुरेमनपुर दियराचंल में सरयू नदी की चाल खतरनाक हो गयी है।सरयू नदी के पानी में घटाव के चलते सुरेमनपुर दिराचंल के लोगों ने राहत की सांस ली है, किंतु रुक-रुक कर कटान जारी है। सीत ब्रह्म बाबा के स्थान के पास उपजाऊ जमीन अभी भी सरयू में विलीन हो रही है। वहीं शिवाल मठिया गांव के सामने भी कटान जारी है। चाई छपरा और अधिसिझुआ के दियारे मेंकटान के कारण लगभग तीन बीघा में खड़ी परवल की फसल विलीन हो गयी। अभी भी कटान के मुंहाने पर आए लोग अपना आशियाना उजाड़ रहे हैं।
बाढ़ क्षेत्र में पहुंची चिकित्सकीय टीम
जिलाधिकारी बलिया के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती के अधीक्षक डॉ प्रवीण कुमार के दिशा निर्देश में बाढ़ चिकित्सा टीम ने डॉ बद्री राज यादव के नेतृत्व में बाढ़ खंड गोपाल नगर पर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण किया। 52 मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें सबसे अधिक दाद खुजली, बुखार, पाया गया। टीम में बीएचडब्लू अभय कुमार यादव, प्रोजेक्ट अभय कुमार यादव, अजीत कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।