बलिया बीएसए ने शिक्षक-कर्मचारी, शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोईयों को कुछ यूं दी दीपावली की बधाई, बोले...

Ballia News : प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप शिक्षक-कर्मचारी, शिक्षामित्र, अनुदेशक व रसोईयों का वेतन तथा मानदेय भुगतान कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी है। कहा है कि दीपावली हमें एकता और भाईचारे का संदेश देती है, लिहाजा खुशी और उत्साह के साथ-साथ पटाखामुक्त मनाएं। 

बीएसए ने बताया कि 31 अक्टूबर को दीपावली, दो नबंवर को गोवर्धन पूजा और तीन अक्टूबर को भाई दूज व चित्रगुप्त जयंती का सार्वजनिक अवकाश है। इस कारण माह अक्टूबर का वेतन भुगतान 30 अक्टूबर तक किए जाने के संबंध में शासन से निर्देश प्राप्त हुआ था। शासन के निर्देश के क्रम में जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, रसोईया और संविदा कर्मियों के वेतन एवं मानदेय भुगतान को लेकर सभी ने मिलकर काम किया, जिसका परिणाम सुखद रहा। सभी का वेतन व मानदेय समय से मिल गया। 

यह भी पढ़े - बलिया : दो साल पहले हुई थी प्रतिमा की शादी, कटघरे में पति समेत चार

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षक-कर्मचारी, शिक्षामित्र, अनुदेशक व रसोईया तथा छात्रों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह हमें अपने जीवन में रोशनी और सकारात्मकता लाने का संदेश देती है। दीपावली का पर्व जीवन में उजाला और खुशियों का प्रतीक है। यह हमें अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है।  

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software