- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया पहुंचे प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश महामंत्री ने उठाई यह मांग, बोले...
बलिया पहुंचे प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश महामंत्री ने उठाई यह मांग, बोले...
बलिया : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील यादव ने कहा कि शिक्षामित्रों को बधुआ मजदूर की तरह 10 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय देने की प्रथा सरकार को तत्काल बंद करना चाहिए। उन्हें नियमित करने कार्य शुरू करते हुए प्रक्रिया पूरी होने तक समान कार्य के लिए समान वेतन के बराबर मानदेय देना चाहिए।
जनपद में आये प्रदेश महामंत्री ने शुक्रवार की शाम नगर में स्थित अध्यापक भवन में जिले के शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए यह बातें कही। उन्होंने शिक्षामित्रों को विकल्प लेकर उनके मूल जनपद विद्यालय/जनपद में भेजने की मांग की। बताया कि प्रांतीय नेतृत्व की बैठक 14 जुलाई को लखनऊ में होने जा रहा है, जिसमें संघ शिक्षा मित्रों के भविष्य को लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश साहनी, प्रदेश मंत्री अनिल वर्मा, प्रदेश संयुक्त मंत्री अखिलेश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, महामंत्री अमृत सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, जिला मंत्री अजय श्रीवास्तव, व डिम्पल सिंह, उपाध्यक्ष वसुंधरा राय, हनुमानगंज के ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार सिंह, महामंत्री राजेश प्रजापति, बेरुआरबारी के अध्यक्ष आनंद कुमार पाण्डेय, मनियर के ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह के अलावा वसीम, अनिल मिश्र, अमित मिश्र, नीरज सिंह, भृगुनाथ वर्मा, अभिषेक पाल, अजय भारद्वाज, अवधेश कुमार, मनीष राम, अखिलेश तिवारी, नन्दलाल, अजित कुमार, रणवीर सिंह, हरीश शुक्ल, सीधेश्वर राय, विजय लक्ष्मी सिंह, विनय निगम, हरेंद्र राम, सुधीर शुक्ला, हरगोविंद वर्मा, जयप्रकाश तिवारी, शशिभान सिंह, विकेश सिंह उपस्थित थे। विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे। अध्यक्षता परवेज अहमद व संचालन जिला प्रवक्ता निर्भय नारायण राय ने किया।