सपा सांसद ने लोकसभा में उठाया जाति प्रमाण-पत्र न बनने का मुद्दा

बलिया: सलेमपुर के सांसद रमाशंकर राजभर ने मंगलवार को लोकसभा के शून्यकाल में तुरैहा, गोंड़, खरवार और धनगर जैसी जातियों के जाति प्रमाण-पत्र न बनने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन जातियों को अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के रूप में अधिसूचित किया गया है, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा इन्हें प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया जा रहा है।

प्रमाण-पत्र न मिलने से विकास में बाधा:

यह भी पढ़े - छठ पूजा के प्रांतीयकरण की याचिका सदन में स्वीकार: कानपुर के विधायक सुरेन्द्र मैथानी बोले- अब शुद्ध बहता हुआ गंगाजल भक्तों को मिल पाएगा

सांसद ने कहा कि प्रमाण-पत्र न मिलने के कारण इन जातियों को संवैधानिक अधिकारों और योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उदाहरण के तौर पर, तुरैहा जाति अनुसूचित जाति में अधिसूचित है, लेकिन क्षेत्रीय भाषा में इसे 'तुरहा' कहा जाता है। इसी प्रकार, धनगर जाति को गड़ेरिया और पाल के नाम से जाना जाता है। स्थानीय स्तर पर इन जातियों के बदले हुए नामों के कारण अधिकारी प्रमाण-पत्र जारी करने में आनाकानी कर रहे हैं।

क्षेत्रीय नामों के कारण परेशानी:

खरवार जाति को कई क्षेत्रों में 'कमकर' कहा जाता है, और गोंड जाति के लिए भी 'गोंड़' और 'गोंड' के उच्चारण में भेद किया जाता है। इस भ्रम के कारण इन जातियों को उनके प्रमाण-पत्र नहीं मिल पा रहे हैं।

सांसद की मांग:

सांसद ने लोकसभा में मांग की कि क्षेत्रीय भाषाओं में प्रचलित इन जातियों के नामों को अधिसूचित नामों से जोड़कर भ्रम दूर किया जाए। उन्होंने आग्रह किया कि सभी प्रभावित जातियों को जाति प्रमाण-पत्र जारी किया जाए, जिससे उन्हें उनके संवैधानिक अधिकार और योजनाओं का लाभ मिल सके और उनका समुचित विकास हो सके।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

सोनभद्र: सेप्टिक टैंक में गिरने से दो बच्चों की मौत, घर में मचा कोहराम सोनभद्र: सेप्टिक टैंक में गिरने से दो बच्चों की मौत, घर में मचा कोहराम
सोनभद्र (उप्र)। सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के केवल गांव में सेप्टिक टैंक में गिरने से दो बच्चों की मौत...
स्कूल के शौचालय में मिला जासूसी कैमरा, शिक्षिका ने उगला सच, स्कूल निदेशक गिरफ्तार
अमरोहा : सेना के जवान की कार और स्कूली बस की भिड़ंत, 5 बच्चों सहित 9 घायल
छठ पूजा के प्रांतीयकरण की याचिका सदन में स्वीकार: कानपुर के विधायक सुरेन्द्र मैथानी बोले- अब शुद्ध बहता हुआ गंगाजल भक्तों को मिल पाएगा
शाहजहांपुर: अनूपा देवी हत्याकांड...अपमान का बदला लेने को देवर बन गया था भाभी का जानी दुश्मन
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software