छठ पूजा के प्रांतीयकरण की याचिका सदन में स्वीकार: कानपुर के विधायक सुरेन्द्र मैथानी बोले- अब शुद्ध बहता हुआ गंगाजल भक्तों को मिल पाएगा

कानपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक सुरेन्द्र मैथानी की ओर से छठ पूजा के आयोजन को प्रांतीयकरण में शामिल करने की याचिका को मंगलवार को स्वीकार किया गया। याचिका में विधायक ने छठ पूजा के महापर्व को कानपुर में भी सरकार द्वारा दिव्य एवं भव्य तरीके से मनाने की अपील की थी। सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि छठ पूजा देशभर में बड़े श्रद्धा और धूमधाम से मनाई जाती है। 

कानपुर में हर वर्ष लाखों श्रद्धालु, भक्तगण, छठी मईया के पूजन के लिए, घाटों पर पहुंचते हैं और इस महापर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। शहर में में लगभग 9.5 लाख लोग इस पूजा में भाग लेते हैं। विधायक ने बताया कि इससे छठ पूजा आयोजन के लिए सरकार से अधिक सहयोग और सहायता मिलेगी और सुंदर घाट एवं शुद्ध बहता हुआ गंगा जल भक्तों को मिल पायेगा।

यह भी पढ़े - गुरुकुल के बंद हो जाने से समाप्त हो रही हिन्दू सभ्यता

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software