बलिया : 2017 में हुई थी शमा परवीन की शादी

बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माल्दह गांव में एक विवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थियों में हो गई। वहीं, मंगलवार को विवाहिता का मायके वालों ने सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। वहीं, मृतका के चाचा ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। 

बिल्थरारोड के बहोरवां खुर्द निवासी अब्दुल बहाव उर्फ बेलाल की भतीजी शमा परवीन पुत्री स्व. शमीम अहमद की शादी दिसम्बर 2017 में मुस्लिम रीति रिवाज से सिकंदरपुर थाने के माल्दह गांव निवासी जीशान पुत्र आरिज अंसारी से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज के रूप में 5 लाख रुपये व कार की मांग करने लगे। और इसको लेकर उसे काफी प्रताड़ित करते थे। इसकी जानकारी होने पर मृतका के चाचा और अन्य रिश्तेदारों ने जीशान के परिजनो को समझाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़े - चलती ट्रेन में वृद्ध महिला को दवा खाने के लिए टीटी ने मंगवाया गर्म दूध

इस बाबत कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन ससुराल वाले अपनी जिद्द पर अड़े रहे। सोमवार की सुबह एक रिश्तेदार ने शमा परवीन की मौत की सूचना दी। मायके वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  मृतका की एक 5 वर्ष की बच्ची व एक 3 वर्ष का पुत्र है। उधर एसएचओ सिकंदरपुर विकास चंद्र पांडेय ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर सुसंगत कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software