चलती ट्रेन में वृद्ध महिला को दवा खाने के लिए टीटी ने मंगवाया गर्म दूध

वाराणासी :अमृतसर से जयनगर जा रही परेशान महिला यात्री ने जब रास्ते में मदद मांगी तो मऊ में उसकी सीट पर बूजूर्ग महिला यात्री को दवा खाने के लिए गर्म दूध उपल्बध कराया। रेल मदद के माध्यम से कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद मऊ रेलवे स्टेशन पर पर कार्यरत टिकट परीक्षक श्री प्रशान्त कुमार को अपने दायित्व बोध का परिचय कराया। रेलकर्मियों ने मानवीय  संवेदना दिखाते हुए बाजार से दूध  खरीदकर क्लोन हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन मऊ जं पहुंचने पर  बुजूर्ग महिला यात्री को गर्म दूध उपलब्ध कराया। साथ ही  महिला यात्री का कुशलक्षेम भी जाना। रेलवे की इस पहल पर यात्री ने आभार जताया ही, साथ ही उनके साथ  चल रहे  लोगों ने रेल प्रशासन तथा रेल कर्मचारी को  भी सराहना की। 

ज्ञातव्य हो की  21 अक्टूबर 2024  को दोपहर  गाड़ी सं 04652 अमृतसर –जयनगर क्लोन हमसफर एक्सप्रेस गाड़ी के स्लीपर क्लास  के S-5  कोच में बर्थ सं 12 पर दिल्ली  से दरभंगा  की यात्रा कर रही बुजूर्ग महिला राम रति देवी के परिजन द्वारा रेल मदद के माध्यम से बुजूर्ग महिला के लिए  दवा खाने के लिए गर्म दूध उपलब्ध कराने की मांग किया गया । यह सूचना उक्त गाड़ी में कोई पैंट्री कार नहीं होने के करण गाड़ी के मऊ स्टेशन पहुंचने के पूर्व रेल मदद के माध्यम से वाराणसी मंडल के कमर्शियल कंट्रोल को मिली । कन्ट्रोल  ने मऊ रेलवे स्टेशन पर कार्यरत टिकट परीक्षक श्री प्रशान्त कुमार गुप्तो  को इस बाबत सूचित किया जिसके बाद उन्होंने गाड़ी पहुंचने  से पहले  गर्म दूध की व्यवस्था की और गाड़ी के मऊ स्टेशन पहुंचते ही बुजूर्ग महिला  यात्री राम रति देवी को गर्म दूध  पहुंचाया । इस कार्य  के लिये  राम रति देवी ने रेलवे द्वारा मदद की गुहार पर त्वरित कार्यवाही के लिए आभार प्रकट किया और  रेल कर्मचारी को  धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़े - बलिया : दूध लेने जा रही किशोरी को मनबढ़ युवकों ने खेत में खींचा, फिर...

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में रेल मदद एप पर मिली शिकायतों का 15 से 30 मिनट में निस्तारण कर दिया जाता है। वाराणसी मंडल रेल मदद के माध्यम से रेल यात्रियों को आवश्यकता अनुसार आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रहा है ।   

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software