बलिया के 163 युवाओं के लिए शुभ साबित हुआ शनिवार

Ballia News : दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वधान से विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेला में जय भारत मारुति, मारुति सुजुकी, डिक्सन इण्डिया लिमिटेड, एनएसडीसी, टाटा मोटर्स, लावा इण्टरनेशनल इत्यादि कम्पनियां उपस्थित थी। 

27 जनवरी को विकास खंड रसड़ा के प्रागंण में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर राव ने किया। मेले में 325 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 163 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। अगला रोजगार मेला  विकास खंड परिसर रेवती में 29 जनवरी को आयोजित होगा।

यह भी पढ़े - बलिया में अंतर जनपदीय दंगल प्रतियोगिता : पहलवानों ने खूब दिखाए दांव पेंच

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी शकील अख्तर अंसारी, ज़िला समन्वयक संजय कुमार भारती, कौशल विभाग से विनोद कुमार पाण्डेय, अरुण कुमार यादव, योगेंद्र यादव, सेवायोजन विभाग से रोजगार मेला प्रभारी अशोक यादव, सीएम फेलो संदीप सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software