थाना प्रभारी ने आम जनमानस को नए तीन कानून की दी जानकारियां

On

दुबहर : एक जुलाई 2024 से पूरे भारत में लागू हुए तीन नए कानून के विषय पर स्थानीय दुबहर थाने में प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने क्षेत्रीय लोगों को नए कानून के बारे में विस्तृत रूप से बताया तथा वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से नवीन बनाए गए कानून के बारे में जानकारी दी ।
 

बैठक में थाना प्रभारी श्री सिंह ने तीन भारतीय न्याय संहिता-BNS, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-BNSS तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम-BSA की नवीन न्याय विधियों के महत्वपूर्ण बिंदुओं से सबको अवगत कराया। उन्होंने इन नवीन न्याय विधियों की विभिन्न बदले गए धाराओं के बारे में बताया कि कौन-कौन धाराओं में कैसे कार्यवाही होगी, इसकी विस्तार से जानकारी दी। कहा कि जनहित में अब पुराना भारतीय दंड संहिता भारतीय न्याय संहिता हो गया है। नए भारतीय न्याय संहिता में पुराने दंड संहिता का नाम और धाराएं भी बदल गई हैं। इस मौके पर दर्जनों गांवों के जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस पर मुख्य रूप से उपनिरीक्षक विश्वदीप सिंह, काली शंकर तिवारी, राहुल कुमार, मनीष सिंह, लालबहादुर यादव, श्याम सुंदर, अनिल यादव,  नीरज कुमार, किशन सिंह,  अरुण सिंह, सुनील कुमार,  शिवेंद्र कुमार, वीरेंद्र विश्वकर्मा,  मनोज कुमार, घनश्याम, साहुसैन, आशीष पांडेय, आलोक सिंह, सर्वजीत यादव, उपेंद्र कुमार, धर्मेंद्र यादव, रईस अहमद, सुमित कुमार, रीमा, अर्चना, सविता, साधना, कीर्ति, मुन्नाराम, बलिराम यादव, रणजीत सिंह, नितेश पाठक, त्र्यंबक पांडेय गांधी, रमेशचंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े - मां के नाम से एक पेड़ लगाकर सीएम योगी ने अभियान का किया शुभारंभ

Ballia Tak on WhatsApp
Tags

Comments

Post A Comment