उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी 

मौसम: केरल में मानसून एंट्री और दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कहर के बाद अब यूपी में मौसम का मिजाज बदला हुआ है.आईएमडी ने दिल्ली में रविवार तक ऑरेंज अलर्ट और बुधवार से शुक्रवार तक येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही दिल्ली-एनसीआर में पूरा सप्ताह बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब में भी भारी बारिश होने की बात कही है.

आमतौर पर मॉनसून 8 जुलाई तक देशभर में फैलता है, लेकिन इस साल यह अधिक तेजी से आगे बढ़ा है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और कई अन्य राज्यों में भारी बारिश ने बेहाल किया है. 

यह भी पढ़े - मिर्जापुर: भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर, 10 की मौत

8 जुलाई तक जमकर बारिश
मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम व मेघालय में 8 जुलाई तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर,  मिजोरम और त्रिपुरा में कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक के लिए बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी में बारिश की धांसू एंट्री
उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. पिछले 24 घंटों में लखनऊ, बाराबंकी, झांसी, बस्ती, संतकबीर, फिरोजाबाद के साथ और भी कई जिलों में भारी बारिश हुई है. साथ ही इन जिलों में तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग ने आज राज्य के कई जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताते हुए, ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि, तेज बारिश के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है.

उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी 
उत्तर प्रदेश में आज नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, एटा, कांशीरामनगर,  इलाहाबाद, वाराणसी, गाजीपुर, चंडीगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, ललितपुर, झांसी, बुलंदशहर, पीलीभीत, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज औरैया, गोरखपुर, अयोध्या, चित्रकूट, लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, बस्ती, मैनपुरी, बदायूं, संभल, बिजनौर, रामपुर, मुरादनगर, बरेली, अंबेडकरनगर, शाहजहांपुर, महाराजगंज, बलिया, कुशीनगर, गोंडा में आज भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software