बलिया के इस गांव में दिखा तेंदुआ, पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने किया अलर्ट

बांसडीह, बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के आदर गांव के समीप बांसडीह नारायणपुर मार्ग पर वीआईपी ईंट भट्ठे के पास बने खेल मैदान पर मंगलवार की देर शाम खेल कूद करने गए कुछ युवा तेंदुआ देख दंग रह गये। तेंदुए दिखने की खबर से गांव सहित अन्य क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। तेंदुए की सूचना के बाद रात से ही ग्रामीण दहशत में है। बुधवार को वन विभाग व पुलिस टीम गांव में पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत किया।  

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद सिंह ने बताया कि रात में आठ बजे के करीब गांव के तीन युवक बांसडीह, मनियर मार्ग पर खेल मैदान के पास से आ रहे थे, तभी उन्हें खेतों की ओर भागता हुआ तेंदुआ दिखाई दिया। युवकों ने गांव के लोगों को सूचना दी। रात में ही गांव के लोग एकत्रित हो कर खेतों की ओर गये थे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। बुधवार को दिन में तेंदुए की डर से ग्रामीण खेतों में काम करने नहीं गये।

यह भी पढ़े - बेसिक शिक्षा अधिकारी की जांच में दोषी मिला शिक्षक, निलम्बित

ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दिया। वन विभाग की गांव में पंहुची टीम ने तेंदुआ के पैर की निशान को देखा। उन्होंने ग्रामीणों से घर से अकेले न निकलने तथा शाम व रात में घर से बाहर न निकलने को कहा। उन्होंने आसपास के गांवों देवडीह, नारायनपुर, मिश्रवलिया, दादर आदि गांवों के लोगों से भी दो तीन दिन सचेत रहने का सलाह दिया। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय वन अधिकारी बांसडीह अभिषेक सिंह व मनियर सरिता गौतम ने बताया कि पैर के फुटेज देखकर लगता हैं कि फिशिंग कैट भी हो सकता है।

फिसिंग कैट रात के समय मछली पकड़ने के लिए दहताल व सुरहाताल के किनारे घूमते हैं। फिर भी उन्होंने ग्रामीणों से सावधान रहने की सलाह दिया। वन विभाग की टीम ने फिर से तेंदुआ दिखने पर तत्काल सूचना देने को कहा। इस दौरान सुबोध यादव, निर्भय सिंह,मृत्युंजय सिंह,पवन तिवारी, जवाहर यादव, भीम सिंह, जितेन्द्र पाण्डेय, हरिशंकर प्रसाद आदि थे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software