बलिया में स्वर्ण व्यवसायी की बाइक से सात लाख के आभूषण चोरी, पूरी घटना CCTV में कैद

बलिया: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चट्टी के स्वर्ण व्यवसायियों की मोटरसाइकिल से करीब सात लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया.

बलिया: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चट्टी के स्वर्ण व्यवसायियों की मोटरसाइकिल से करीब सात लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. इसकी जानकारी तब हुई जब स्वर्ण व्यवसायी अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर घर जाने लगा. इसकी पूरी रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरे में हुई है. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है. घटना शनिवार रात की है.

कोतवाली थाना क्षेत्र के जपालीगंज निवासी संतोष वर्मा की दुकान से शहर के सुखपुरा और बहादुरपुर चट्टी पर भी है। प्रतिदिन की तरह वह शनिवार की रात आठ बजे सुखपुरा स्थित दुकान बंद कर गये थे. बारिश के कारण वह अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर बहादुरपुर स्थित सोना दुकान पर बैठ गये. इसी बीच मुंह पर कपड़ा बांधे एक युवक मोटरसाइकिल के आसपास घूमने लगा.

यह भी पढ़े - मनियर नगर पंचायत की चेयरमैन रितु देवी को हाईकोर्ट से मिली राहत

मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे करीब सात लाख के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। संतोष वर्मा मोटरसाइकिल स्टार्ट कर घर जाने की तैयारी करने लगा. जब उसने डिक्की खोली तो मामले की जानकारी हुई। तुरंत मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा गया तो पूरी घटना उसमें कैद हो गई. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है. शहर कोतवाली प्रभारी रावे सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software