68वें राज्य स्तरीय विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता : बलिया के बच्चों ने योगासन में आजमगढ़ मण्डल को किया और मजबूत

Ballia News : अयोध्या में आयोजित 68वें राज्य स्तरीय विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता के योगासन इवेन्ट में आजमगढ़ मण्डल का प्रतिनिधित्व कर रहे बलिया के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आजमगढ़ मण्डल को योगासन खेल के क्षेत्र में और ज्यादा मजबूत किया है। जहां बालिका वर्ग में अण्डर 17 के इन्डीविजुअल इवेंट में काजल भारती (जय प्रभा इण्टर कॉलेज तिलौली) ने गोल्ड, कुमारी अर्चना (सुखपुरा इंटर कॉलेज) व खुशी सिंह (जय प्रभा इण्टर कॉलेज तिलौली) ने सिल्वर जीतकर आजमगढ़ को मजबूत कर नेशनल के लिए क्रमशः क्वालिफाई व मजबूत दावेदारी पेश किया। वहीं बालक वर्ग में टीम इवेंट अण्डर 19 के बच्चों में रोशन शुक्ला (सुखपुरा इण्टर कॉलेज), रितनेश व राजाबाबू (पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरवां कलां, गड़वार) तथा सोनम प्रजापति ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर नेशनल के लिए दावेदारी पेश की। 

अण्डर 14 में अंकित कुमार (शिवमंगल सिंह इण्टर कॉलेज, बेरुआरबारी) ने गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल गेम हेतु अपना स्थान सुरक्षित किया। सुखपुरा इण्टर कॉलेज की बालिका कुमारी कृतिका की अण्डर 17 टीम ने स्वर्ण पदक जीता। अन्य प्रतिभागियों में विपिन यादव, शिवमंगल सिंह इण्टर कॉलेज से अमित कुमार व विवेकानंद पटेल, जबकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरवां कलां से मधु, निधि, अंगद पटेल, युवराज रावत और रजनीश रहे।

यह भी पढ़े - बलिया प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो अल्ट्रासाउंड सेंटर और एक क्लिनिक सील

इस शानदार उपलब्धि के सूत्रधार रहे कोच व शिक्षक शंकर कुमार रावत ने कहा कि परिषदीय बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। समय समय पर बच्चे इसे सिद्ध भी करते रहते हैं। मेरा सपना है कि विद्यालयीय खेलों में विद्यालय के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करें और खेल को कैरियर के रुप में भी देखें। अब पूरा ध्यान महाराष्ट्र में आयोजित नेशनल गेम पर है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software