बलिया प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो अल्ट्रासाउंड सेंटर और एक क्लिनिक सील

बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन के अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन व लिंग परीक्षण की शिकायत पर सोमवार को बांसडीह डाक बंगला के सामने दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों व एक क्लिनिक पर तहसीलदार बांसडीह निखिल शुक्ला ने मेडिकल आफिसरों की टीम के साथ छापेमारी कर तीनों सेंटरों को सील कर दिया।

एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी को शिकायत मिली थी कि गलत अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का संचालन हो रहा है। सेंटरों में बिना अनुमति के ही गर्भवती महिलाओं का लिंग परीक्षण किया जा रहा है। एसडीएम ने तहसीलदार निखिल शुक्ला को जांच की जिम्मेदारी दी।

यह भी पढ़े - रायबरेली: सुपर मार्केट स्थित बेसमेंट में लगी भीषण आग

तहसीलदार के साथ चिकित्सा अधीक्षक बांसडीह डॉ. व्यंकटेश मउआर व नायब तहसीलदार सुधांशु श्रीवास्तव ने पुलिस टीम के साथ प्रियांश अल्ट्रासाउंड व नमो अल्ट्रासाउंड पर छापेमारी कर जांच किया तो उक्त केंद्रों में कुछ भी नियमानुसार नहीं मिला। उनके रजिस्ट्रेशन से लेकर समस्त प्रकार के क्रियान्वयन अवैध मिले। जांच में पता चला कि बी.फार्मा डिप्लोमाधारी, जो सिर्फ दवा की दुकान खोल सकते हैं। वही बिना किसी वैध अधिकारपत्र के अल्ट्रासाउंड केंद्र व क्लिनिक का संचालन कर रहे है।

चिकित्सा अधीक्षक की टीम ने लोगों से बातचीत कर भी जानकारी लिया। इस दौरान आस पास के इलाके में स्थित अन्य दवा व प्रतिष्ठानों में हलचल मची रही। इस संबंध में तहसीलदार निखिल शुक्ला ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर उक्त कार्रवाई की गयी है। जांच में गलत पाए जाने पर दो अल्ट्रासाउंड केंद्र व एक प्राइवेट क्लिनिक को सील किया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट प्रेषित किया गया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software