आईजी ने पुलिस ऑफिस बलिया का किया गया औचक निरीक्षण

बलिया। पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा थाना बांसडीह जनपद बलिया में गार्द की सलामी ली गयी तथा गार्द का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक (न्यायालय), भूमि विवाद रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, सीसीटीएनएस शाखा, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदीगृह, बैरिक, मेस आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों को ससमय अभिलेखित करने हेतु निर्देशित किया गया। वही गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट, एचएस में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। शस्त्र चालन के सम्बन्ध उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों से जानकारी ली तथा उनको बार-बार अभ्यास किये जाने का निर्देश दिया। थाना कार्यालय में रखी आलमारी से अभिलेखो का अवलोकन किया गया। थाने के समस्त कर्मचारियों से वार्ता की व पुलिसकर्मियों को बीट की कार्य प्रणाली अभिसूचना व मुखबिर तन्त्र को मजबूत रखने के सम्बन्ध में वार्ता कर दिशा निर्देश दिया। इसके साथ ही पूर्व में हुई हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी एवं महिला संबंधी अपराधों में शामिल अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया।

यह भी पढ़े - बलिया बीएसए ने शिक्षक-कर्मचारी, शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोईयों को कुछ यूं दी दीपावली की बधाई, बोले...

IMG-20240623-WA0052-1024x684

अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवाने एवं गैंग पंजीकृत कराने की कार्यवाही करने का आदेश दिया। कहाकि ऐसे अपराधी जिन पर गैंगेस्टर की कार्यवाही हुई हो उन अपराधियों द्वारा अपराध मे अर्जित चल-अचल सम्पत्तियों को पता लगाकर कुर्की/जप्तीकरण की कार्यवाही की जाय। महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत महिला आरक्षियों से बातचीत कर महिला सम्बन्धित अपराधों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

तत्पश्चात थाना पर कार्यरत समस्त चौकीदारों से बातचीत कर उनकी समस्या/सुझाव को सुन। क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों से मुलाकात कर उनकी समस्या/सुझाव को सुन कर सम्बन्धित को समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया गया।

IMG-20240623-WA0033-1024x682

तत्पश्चात पुलिस ऑफिस का भ्रमण कर पुलिस ऑफिस में विभिन्न कार्यालयों क्षेत्राधिकारी कार्यालय, अपराध शाखा, प्रधान लिपिक कार्यालय, आंकिक शाखा, डीसीआरबी कार्यालय, एएचटीयू कार्यालय, सीसीटीएनएस सेल आदि) का निरीक्षण कर, आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके साथ ही पुलिस ऑफिस परिसर में बने पुलिस पेंशनर कार्यालय का आईजी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। वही वार्षिक निरीक्षण / शुभारंभ के दौरान पुलिस अधीक्षक बलिया देव रंजन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बलिया श्री अनिल कुमार झां, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीशुभ सुचित व अन्य अधि व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software