बलिया-छपरा रेल खंड पर खच्चर की वजह से रूकी हमसफर, देर से हुई रवाना

रेवती, बलिया। अमृतसर से जयनगर जा रही हमसफर एक्सप्रेस (04652) के सामने रेवती रेलवे स्टेशन के पश्चिमी क्रासिंग से कुछ पहले अचानक एक खच्चर के आ जाने तथा इंजन के अगले हिस्से में फंस जाने के चलते चालक को ट्रेन रोकना पड़ा.

रेवती, बलिया। अमृतसर से जयनगर जा रही हमसफर एक्सप्रेस (04652) के सामने रेवती रेलवे स्टेशन के पश्चिमी क्रासिंग से कुछ पहले अचानक एक खच्चर के आ जाने तथा इंजन के अगले हिस्से में फंस जाने के चलते चालक को ट्रेन रोकना पड़ा, जिसमें ट्रेन लगभग आधा घंटा विलम्ब हो गयी।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बिशुनपुरा ग्राम सभा निवासी गुमान चन्द रजक के दो खच्चर शनिवार की शाम लगभग सवा पांच बजे रेवती रेलवे स्टेशन के पश्चिम की तरफ की क्रासिंग से कुछ पहले रेल लाइन पार कर रहे थे।

इसी बीच 04652 हमसफर ट्रेन की चपेट में एक खच्चर आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खच्चर के फंस जाने के बाद चालक ने ट्रेन रोक दिया और ट्रेन से उतर कर ट्रेन के गार्ड डब्लू ए लारी तथा अन्य के साथ मिलकर कर खच्चर को किसी प्रकार निकलवाया। इससे ट्रेन लगभग आधा घंटा विलम्ब से गन्तव्य के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़े - बलिया : शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software