बलिया : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर की भागीदारी 

Ballia News : राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत आज नगर क्षेत्र के समस्त कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा विज्ञान की क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 112 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्र के आधार पर बच्चों ने परीक्षा दी। समस्त परीक्षार्थी बच्चों को शासनादेश के निर्देश के क्रम में स्टेशनरी किट, प्रमाण पत्र तथा उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले 10 बच्चों को विज्ञान किट प्रदान किया गया। जिला स्तर पर प्रतिभागिता हेतु चयनित बच्चों को मोमेंटो प्रदान किया गया।

यह भी पढ़े - Green Field Expressway : बलिया के इस इलाके में गतिरोध खत्म, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू

IMG-20241004-WA0051

नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पूरी परीक्षा की मॉनिटरिंग की गई तथा परीक्षा की सुचिता हेतु पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त डायट प्रवक्ता अविनाश सिंह द्वारा परीक्षा को बिना भेदभाव से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई गई। नगर क्षेत्र के ए आर पी डा भवतोष कुमार पांडे, लाल जी यादव,राम रतन सिंह यादव तथा डा शशि भूषण मिश्र द्वारा पूरी परीक्षा को समय सारणी के अनुरूप संपन्न कराते हुए मूल्यांकन को पारदर्शी तरीके से कराया गया।

इसमें नगर क्षेत्र के अध्यापक गण प्रमोद चंद तिवारी अजय कुमार सिंह, मुनीर अहमद, विभा पांडे ,अरुण कुमार वर्मा, राजेश गुप्ता तथा अन्य द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इस राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय हरपुर की छात्रा श्रेष्ठा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कंपोजिट विद्यालय कन्या चौक की छात्रा सुनीता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software