Green Field Expressway : बलिया के इस इलाके में गतिरोध खत्म, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू

बैरिया, बलिया : काफी दिनों से नाराज किसानों के चलते ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण में उत्पन्न गतिरोध को दूर करने व कार्य रोकने वाले किसानों से बातचीत करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिला अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह शुक्रवार को बैरिया पहुंचे। यहां संबंधित ठेकेदार, उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार, अधिवक्ता व किसान नेता धनंजय सिंह, सुमेर कुंवर, हरिदत्त चौबे, श्रीभगवान यादव व अन्य किसान मौजूद रहे।

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के टेगरही मांझी घाट पर लगभग 8 किलोमीटर तक कार्य कराए जाने की सहमत किसानों ने इस शर्त पर दिया कि 15 दिन के भीतर उनकी जमीन का मुआवजा भुगतान कर दिया जाएगा।अधिकारियों ने एसएलओ कार्यालय व तहसील से समन्वय स्थापित कर भुगतान कराए जाने का भरोसा किसानों को दिया है।

यह भी पढ़े - लखनऊ: इंदिरा डैम पर युवक ने गोली मारकर की सुसाइड, इलाके में हड़कंप

दूसरी ओर किसान नेता अधिवक्ता धनंजय सिंह ने बताया कि कुछ सीमित क्षेत्र में आंशिक रूप से कार्य करने की सहमती बनी है। वहां काम होगा। अगर 15 दिन के अंदर किसानों का भुगतान नहीं हुआ तो वह भी काम रोक दिया जाएगा। अगर भुगतान हो गया तो जहां तक रुका है। सभी जगह पर काम करने की सहमति किसान दे देंगे। कुल मिलाकर उक्त बैठक को अधिकारी सफल मान रहे हैं। निर्माण कार्य शुरु हो गया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software