बलिया में बेसिक शिक्षकों के टैबलेट अब होंगे ऑन, बीएसए ने दी बड़ी जानकारी

On

Ballia News : लंबे समय से धूल फांक रहे बेसिक शिक्षकों के टैबलेट अब ऑन होंगे। शासन ने टैबलेट के लिए सिम कार्ड उपलब्ध करा दिया है, जिसे शीघ्र स्कूलों तक पहुंचाने के लिए गुरुवार (4 जुलाई) को सिम कार्ड खंड शिक्षा अधिकारियों को बीएसए द्वारा दिया जायेगा। इससे ऑनलाइन अटेंडेंस लगानेऔर बच्चों को पढ़ाने में आने वाली मुश्किलें खत्म हो जायेगी।

जिले में बेसिक स्कूलों के शिक्षकों को शासन की ओर से टैबलेट दिए गए हैं। टैबलेट के जरिये शिक्षक-शिक्षिकाओं को ऑनलाइन अटेंडेंस लगाने के साथ ही बच्चों को भी पढ़ाने और होमवर्क देने, उसे चेक करने आदि के निर्देश दिए गए थे। निपुण एप का संचालन भी इसी के जरिये किया जाना है। मगर, टैबलेट मिलने के बाद शिक्षक टैबलेट में सिम और डेटा न होने के कारण टैबलेट संचालन बेमतलब साबित रहे थे।

यह भी पढ़े - हाथरस काण्ड : सत्संग हादसे के पीड़ितों से राहुल गांधी हाथरस में करेंगे मुलाकात

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि परिषदीय प्राथमिक, उच्च व कम्पोजिट विद्यालयों में टैबलेट उपलब्ध कराये गये है। जिनके संचालन के लिए सिमकार्ड क्रय किया जा चुका है, जिसे 4 जुलाई को खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्राप्त करा दिया जायेगा। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी को स्वयं उपस्थित होकर सिमकार्ड प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया है। 

Ballia Tak on WhatsApp
Tags

Comments

Post A Comment