बलिया एसपी ने पांच उपनिरीक्षकों को सौंपी नई जिम्मेदारी

Ballia News: पुलिस अधीक्षक बलिया एस आनंद (एस आनंद) ने पांच उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। यह परिवर्तन जनहित/प्रशासनिक हित में लिया गया है।

Ballia News: पुलिस अधीक्षक बलिया एस आनंद (एस आनंद) ने पांच उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। यह परिवर्तन जनहित/प्रशासनिक हित में लिया गया है। एसपी ने संबंधितों को निर्देशित किया है कि स्थानांतरित उपनिरीक्षक तत्काल आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

एसपी ने उपनिरीक्षक हितेश कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मंडी थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। बसंतपुर थाना सुखपुरा के प्रभारी उपनिरीक्षक बाक बहादुर को रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के थाना रसड़ा उत्तरी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि उपनिरीक्षक अजय त्रिपाठी को शहर कोतवाली थाना ओकटेनगंज का प्रभारी बनाया गया है बैरिया थाने के एसएसआई मो. वहीं, बैरिया थाने के एसएसआई गिरिजेश सिंह को पुलिस चौकी प्रभारी ऑक्टेनगंज बनाया गया है। वहीं मनियर थाने से उपनिरीक्षक राजीव पांडे को चौकीदार थाना बैरिया भेजा गया है.

यह भी पढ़े - बलिया : दीपावली से पहले 982 रसोईयों के घर पहुंचेगी 'लक्ष्मी'

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software