बलिया : दीपावली से पहले 982 रसोईयों के घर पहुंचेगी 'लक्ष्मी'

Ballia News : 60+ रसोईयों के लिए अच्छी खबर है। उनकी दीपावली भी खुशी-खुशी मनेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के प्रयास से जिलाधिकारी का अनुमोदन प्राप्त होते ही 982 रसोईयों के मानदेय प्रेषण की प्रक्रिया गतिशील है।

इसकी जानकारी देते हुए जिला समन्वयक अजीत कुमार पाठक ने बताया कि कतिपय कारणों से 60+ उम्र की 982 रसोईयों के मानदेय का अनुमोदन रूका हुआ था। लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रयास से जिलाधिकारी का अनुमोदन प्राप्त हो गया है। उक्त रसोइयों के मानदेय का प्रेषण दीपावली से पहले रसोईयों के खाते में हो जायेगा।

यह भी पढ़े - Rampur Road Accident: तेज रफ्तार कार ने सफाईकर्मी को मारी टक्कर, बेकाबू होकर दुकान में घुसी

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software