बलिया : संगीन आरोप में गिरफ्तार सिपाही सस्पेंड

बलिया : युवती को शादी का झांसा देकर अश्लील वीडियो बनाने के मामले में फतेहपुर में गिरफ्तार जिले के सिकंदरपुर थाने में तैनात सिपाही प्रदीप सोनकर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सिपाही को निलंबित कर दिया है। 

प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के मोहामिदपुर गांव निवासी प्रदीप सोनकर की तैनाती सिकन्दरपुर थाने में है। करीब डेढ़ माह पहले प्रदीप ने तत्कालीन सिकंदरपुर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक पर बीमार पत्नी के इलाज के लिए छुट्टी नहीं देने का आरोप लगाया था। आरोप था कि छुट्टी न मिलने के कारण वह अपनी पत्नी मनीषा का इलाज नहीं करा सका, जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - शिक्षा के मुद्दे को दबाने के लिए जीपीए के पदाधिकारियों पर पुलिस का पहरा

मामले की जांच अभी चल रही थी, तब तक नया मामला सामने आ गया। सिपाही प्रदीप सोनकर पर आरोप है कि वह झूठे तथ्यों का सहारा लेकर एक युवती को झांसे में लिया। उसे शादी का आश्वासन देकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। लड़की की शादी दूसरी जगह तय होने पर सोशल मीडिया पर उसका अश्लील वायरल कर दिया। मामले की जानकारी होने पर पीड़िता के भाई ने फतेहपुर पुलिस से शिकायत की। जांच-पड़ताल के बाद फतेहपुर पुलिस ने आरोपी सिपाही प्रदीप सोनकर को गिरफ्तार कर लिया। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software