बलिया पुलिस ने जीत लिया दिल, ये है पूरा मामला

दुबहर, बलिया : दुबहर थाना प्रभारी निरीक्षक की तत्परता से पशुपालक की कीमती भैंस बरामद हो गई। वहीं, पुलिस ने एक पिकअप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

क्षेत्र के नगवा निवासी प्रमोद गोंड पुत्र स्व. छितेश्वर गोंड की लगभग एक लाख की कीमती भैंस शुक्रवार की रात दरवाजे से चोरी ही हो गई थी। इस बात की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने तत्परता दिखाते हुए टीम बनाकर खोजबीन शुरु कर दी।

यह भी पढ़े - बलिया : CCTV कैद हुई थी यह हरकत, तीन महिलाएं गिरफ्तार

क्षेत्र में नाकेबंदी के उपरांत रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक विश्वदीप सिंह व हमराहियों के साथ ओझवलिया घाट के निकट आछी बाबा के स्थान के पास पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने पिकअप के साथ भैंस को कब्जे में लेने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

बरामद भैंस प्रमोद गोंड की ही थी, जिसे पाकर पशुपालक सहित क्षेत्रीय लोगों ने दुबहर पुलिस की प्रशंसा की है।क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि पुलिस की तत्परता एवं सक्रियता से ही एक गरीब पशुपालक की कीमती भैंस बरामद हो सकी है। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software