Ballia News : ऐसे कैसे होगा खिलाड़ियों का भविष्य निर्माण, जिला व्यायाम शिक्षक ने उठाया बड़ा सवाल

Ballia News : शिक्षा निदेशक (मा.) उत्तर प्रदेश ने 17 अगस्त 2023 को उत्तर प्रदेश के छात्र एवं छात्राओं के राज्यस्तरीय खेल कूद के लिए विस्तृत कार्यक्रमों का निर्धारण करते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में जिला विद्यालयी क्रीड़ा समिति का निर्धारण किया, जिसमें DIOS पदेन अध्यक्ष और BSA पदेन उपाध्यक्ष होंगे।

इसी तरह से 19 सदस्यों की एक जिला विद्यालयी क्रीड़ा समिति की परिकल्पना करते हुए शिक्षा निदेशक ने उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के भविष्य निर्माण का सपना देखा है।जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस क्रम में 25 अगस्त 2023 को टाऊन इंटर कालेज बलिया के सभागार में DIOS के प्रतिनिधि प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग हुई थी, किन्तु मीटिंग को कोरम पूरा ना होने के कारण स्थगित कर दिया गया था।

यह भी पढ़े - बलिया पुलिस को IPS विक्रांत वीर के नेतृत्व में मिली बड़ी उपलब्धि, IGRS टीम बनीं यूपी टॉपर

जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह के मुताबिक, इस मीटिंग के लिए समिति के पदेन उपाध्यक्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रिंसिपल GIC और GGIC, कस्तूरबा, CBSE किसी को भी कोई सूचना नहीँ दी गयी थी, जिस पर उन्होंने (जिला व्यायाम शिक्षक) सभी का ध्यान आकर्षित किया था। बतौर जिला व्यायाम शिक्षक आज DIOS ऑफिस से सम्पर्क स्थापित करने पर अवगत कराया गया कि समिति का निर्धारण कराते हुए अभी कुछ ही देर पहले कुछ लोग गए है। उन लोगों द्वारा बताया गया कि समिति में मात्र 2 लोगों के हस्ताक्षर नहीं थे।

जिला व्यायाम शिक्षक विनोद सिंह ने कहा कि प्रश्न यह उठता है कि 25 अगस्त 2023 की मीटिंग में 19 में से कुल 14 सदस्य नहीं थे, लिहाजा मीटिंग स्थगित करनी पड़ी थी। उसके बाद अभी दुबारा मीटिंग हुई नहीं है तो ये सभी हस्ताक्षर किसने किया ? कब किया और यदि किसी ने घर घर घूमकर इन लोगों के हस्ताक्षर करवाये तो ये किसने निर्धारित किया  कि कौन से खण्ड शिक्षा अधिकारी वरिष्ठ हैं ? ये किसने निर्धारित किया कि कस्तूरबा विद्यालयों की कौन सी अध्यापिका वरिष्ठ है ? 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software