बलिया पुलिस को IPS विक्रांत वीर के नेतृत्व में मिली बड़ी उपलब्धि, IGRS टीम बनीं यूपी टॉपर

बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) के तहत प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के मामले में बलिया को पूरे प्रदेश में माह अगस्त में प्रथम स्थान मिला है। इस उपलब्धि से खुश पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने IGRS शाखा बलिया की पूरी टीम को पुरस्कृत किया है। 

गौरतलब हों कि पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में IGRS सेल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर IGRS पोर्टल से प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया गया। वहीं, तत्परता पूर्वक आख्या अपलोड की गयी, जिसके फलस्वरूप अगस्त -2024 में पूरे प्रदेश में जनपद बलिया को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। 

यह भी पढ़े - Kanpur News: आईडीएच में 12 बेड का स्वाइन फ्लू वार्ड बना...ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक की व्यवस्था

जनपद के सभी थानों द्वारा आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से विगत माह अगस्त में प्राप्त शिकायती प्रार्थना-पत्रों के त्वरित गुणवत्तापरक निस्तारण कराया गया है।विगत अगस्त माह में जनपद में समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) के माध्यम से आमजन से प्राप्त 1447 शिकायतों का आईजीआरएस टीम द्वारा जनपद के समस्त थानों से समन्वय स्थापित कर शिकायतों में आवश्यक कार्यवाही करवाते हुए 100%* सफलतापूर्वक निस्तारण कराया गया। इस प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद बलिया को 115 अंकों में से 115 अंक (100%) के साथ प्रदेश में प्रथम रैंक प्रदान किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा बलिया पुलिस की आईजीआरएस टीम को प्राप्त शिकायती प्रार्थना-पत्रों के त्वरित व गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने पर पूरी टीम का उत्साहवर्धन करने के साथ ही प्रशस्ति पत्र, गुड इंट्री व नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

आई.जी.आर.एस. टीम बलिया
उप निरीक्षक शिव चन्द्र यादव, कां. रोहित कुमार, शोविन्द मौर्य, सतीश यादव, महिला कां. सीमा यादव, गरिमा सिंह,  गीतिका मौर्या व वंदना। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software