- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : भयानक भ्रष्टाचार पर डीएम अवाक, कागजों में ही खरीद ली जेसीबी, अब बैठाई गई जांच
Ballia News : भयानक भ्रष्टाचार पर डीएम अवाक, कागजों में ही खरीद ली जेसीबी, अब बैठाई गई जांच
Ballia News : नगर पंचायत नगरा भ्रष्टाचार और खुली लूट का अड्डा बन गया है। सरकार की तमाम याेजनाओं में धांधली के साथ ही कर्मचारियों की संख्या अधिक दिखाकर धन गबन करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, एक जेसीबी की खरीद पर 34 लाख रुपये खर्च कर दिए गए, जबकि धरातल पर कोई जेसीबी है ही नहीं। इस बात की शिकायत पर डीएम सन्न रह गए। उन्होंने पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है।
क्या है पूरा मामला
लिपिक ने किया लाखों का गोलमाल !
सत्र 2022-23 में कार्यरत लिपिक के खिलाफ वित्तीय धन में बड़ी अनियमितता और 34 लाख के जेसीबी की कागजी खरीद, पद से ज्यादा संविदा कर्मियों को भुगतान सहित अन्य कार्यों में हुए घोटाले की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच बैठाई है। डीएम ने टीम से एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी है। जांच की जानकारी होते ही नगर पंचायत कार्यालय में हड़कंप मच गया। नवसृजित नगर पंचायत नगरा में रसड़ा के लिपिक प्रदीप कुमार गुप्ता को नगर पंचायत नगरा से संबद्ध कर नगर पंचायत का कार्य शुरू कर दिया गया था। डीएम से नगर पंचायत में धांधली की शिकायत की गई। जिसमें लिपिक और अन्य के ऊपर वित्तीय बजट की अनियमितता और जेसीबी की खरीद आदि के घोटाले का आरोप लगाया गया है।