Ballia News : चार साल पहले हुई थी बबिता की शादी

बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के विसुनपुरा गांव में एक विवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतका के पिता ने बैरिया थाने में तहरीर देकर  विवाहिता के ससुरालियों पर  जहर देकर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना स्थल का निरीक्षण क्षेत्राधिकारी ने भी किया।

मृतका के पिता गादूर तुरहा (निवासी मनियर, बलिया) ने पुलिस को दिये तहरीर में लिखा है कि मेरी पुत्री बबिता की शादी सन् 2019 में हिन्दू रिति रिवाज से विशुनपुरा निवासी सुरेन्द्र तुरहा पुत्र कन्हैया तुरहा से हुई थी। शादी के बाद मेरी पुत्री व मुझसे लगातार ससुरालियों ने दहेज की मांग करना शुरू किया। हमने अपनी सामर्थ के बारे मे कई बार बता कर काफी मिन्नत की। जून से ससुराली मेरी पुत्री से बात भी नहीं करने दे रहे थे। हमेशा उसे दहेज के लिए प्रताणित करते रहे। मेरी पुत्री चुपचाप सहन करती रही। उसे गुरुवार को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया गया।

यह भी पढ़े - Fire in Car : सड़क पर धू धूकर जली कार, अनहोनी से घबराये लोग, यातायात रोका गया

मृतका के पिता ने विहाहिता के पति सुरेन्द्र तुरहा, ससुर कन्हैया तुरहा, सास बुचिया देवी, देवर टुन्नू तुरहा सहित तीन ननद को नामजद किया है। इस सन्दर्भ में एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि सूचना पर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिली है। घटना की जांच की जा रही है। उधर क्षेत्राधिकारी उस्मान ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। बताया कि जांचोपरान्त प्राथमिकी दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software