Fire in Car : सड़क पर धू धूकर जली कार, अनहोनी से घबराये लोग, यातायात रोका गया

हरदोई। बीच शहर में बैंक के बाहर खड़ी एक कर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया, अनहोनी की आशंका से लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने शाहजहांपुर रोड पर जाने वाले वाहनों को रोक दिया, आनन-फानन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी। 

जानकारी के अनुसार स्वर्ण जयंती चौराहा के पास स्थित बैंक आफ इंडिया आंचलिक कार्यालय के बाहर एक कार खड़ी थी ।अचानक उसमें आग की लपटें निकलने लगी। देखते ही देखते कार राख में तब्दील हो गई। बैंक के बाहर कार को जलता देख अफरा तफरी मच गई ।लोग इधर-उधर भागने लगे ।व हां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने शाहजहांपुर मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों को रोक दिया । आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती तब तक आग बुझ गई। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है ? यह तो गनीमत थी कि उस समय वहां पर अन्य वाहन नहीं खड़े थे। बैंक होने के कारण वहां पर लगातार बाहर वाहन खड़े रहते हैं लेकिन घटना के समय कार के आसपास अन्य वाहन नहीं थे। जिससे बड़ा हादसा टल गया है।

यह भी पढ़े - बलिया एसपी ने थानाध्यक्ष को किया निलंबित, चौकी इंचार्ज का बढ़ा कद ; मिली थाने की कमान

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software