बलिया : भारत सरकार ON DUTY लिखी बोलेरो से साइकिल चोरी, दो युवक रंगे हाथ गिरफ्तार

Ballia News : पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उभांव पुलिस को सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धारा  379/411 भादवि में वांछित पंकज कुमार पुत्र सुरेश सिंह व भीम सिंह पुत्र श्रीकान्त सिंह (निवासीगण ससना बहादुरपुर, थाना उभांव बलिया) को चोरी की दो साईकिल व चोरी की घटना में प्रयुक्त बोलरो चारपहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया है। 

वादी मुकदमा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि 25/26 जनवरी की रात में करीब 11.30 बजे मेरे घर के बाहर खड़ी मेरी साइकिल को दो व्यक्तियों द्वारा चोरी से उठाकर 4 पहिया बोलेरो ढाला जीप में लाद रहे थे। आवाज से मेरी नींद खुल गयी। मैने शोर मचाया तो दोनो व्यक्ति बोलोरो जीप में बैठ कर भागने लगे। मेरे शोर गुल पर गांव के लोग दौड़ाकर सड़क पर आड़ लगाकर रोक लिए और दोनों चोरो को पकड़कर मारने पीटने लगे, तब मैं और गांव के चौकीदार ज्ञानचन्द व अन्य लोगों ने बीच बचाव कर रोका और घटना के बारे में थाना पुलिस व 112 नम्बर पुलिस को सूचना दिया। मेरी साइकिल बोलेरों के पीछे खुली ट्राली में रखी हुई थी। पुछने पर दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः पंकज कुमार पुत्र सुरेश सिंह तथा भीम सिंह पुत्र श्रीकान्त सिंह निवासी ग्राम ससना बहादुरपुर थाना उभांव बलिया बताया तथा बोलेरों जीप का नम्बर एमपी 19 जीए 3858 व रंग भूरा है। उसके सामने के शीशे पर रेल विकास निगम लिमिटेड भारत सरकार ON DUTY लिखा है।

यह भी पढ़े - बलिया में अंतर जनपदीय दंगल प्रतियोगिता : पहलवानों ने खूब दिखाए दांव पेंच

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software