- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार राजस्व वसूली की प्रगति समीक्षा के दौरान बिजली, वाणिज्य कर विभाग, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन, बाट-माप, आबकारी, परिवहन, नगर-निकाय तथा वन विभाग में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली कम पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डीएम ने सभी तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों से कहा कि एक सप्ताह में धारा-34 के सभी अविवादित राजस्व वादों का निस्तारण सुनिश्चित करें। पेशकारों से कहा कि आदेश को उसी दिन पोर्टल पर अपलोड भी कर दें। सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि चिन्हित सभी स्थानों पर अलाव जलवाना सुनिश्चित करें। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को ही कंबल का वितरण कराएं। रैन बसेरों में सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में एडीएम डीपी सिंह, सीआरओ त्रिभुवन, एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार गुप्त आदि थे।