- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : मालदेपुर से कदम चौराहा तक 4 किमी लंबे फोरलेन का निर्माण शुरू
बलिया : मालदेपुर से कदम चौराहा तक 4 किमी लंबे फोरलेन का निर्माण शुरू
बलिया : मालदेपुर से कदम चौराहा तक करीब चार किलोमीटर लंबे फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.
बलिया : मालदेपुर से कदम चौराहा तक करीब चार किलोमीटर लंबे फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. लोक निर्माण विभाग की कार्यपालक संस्था ने प्रथम चरण में नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
जिले में करीब 90 किलोमीटर लंबी एनएच 31 सड़क है। इस सड़क को चौड़ा करने की मांग पूरी नहीं की गई, लेकिन अब मालदेपुर से कदम चौराहा तक चार किमी में शहर से गुजरने वाले एनएच 31 को फोर लेन किए जाने से लोगों में उम्मीद जगी है. करीब सात माह पूर्व बलिया सांसद की पहल पर राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क निर्माण के लिए 48.95 करोड़ स्वीकृत किए थे. अब इस पहल को धरातल पर उतारने का काम शुरू हो गया है।
इस फोरलेन के बनने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। वर्तमान में एनएच 31 पर मालदेपुर से कदम चौराहा तक फोर लेन कार्य के लिए यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य भी किया जाना है। इसके बाद ही फोरलेन आकार ले पाएगा। मालदेपुर से कदम चौराहा तक सड़क के दोनों ओर 200 से अधिक बिजली के खंभे और तार लगे हैं। यह अब फोरलेन मार्किंग के बाहर किया जाएगा।
बलिया लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री देवेंद्र वर्मा का कहना है कि मालदेपुर से कदम चौराहा तक फोर लेन सड़क के साथ ही दोनों तरफ नालियों का निर्माण कराया जाएगा. कार्यकारिणी निकाय की ओर से कार्य नाले के निर्माण के साथ ही मार्किंग एरिया में सड़क निर्माण के लिए मिट्टी का काम शुरू कर दिया गया है. यूटिलिटी शिफ्टिंग भी जल्द की जाएगी।